L19/Ranchi : जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश ने बुधवार को एक कार शो रूम की जांच की । इस दौरान डिटीओ ने लाइसेंस संबंधी कागजात ,फॉर्म 19 और ट्रेड लाइसेंस की जांच की । सभी शो रूम को कागजात दुरुस्त रखते के निर्देश दिए । जांच में शो रूम के रजिस्टर अपडेट एंव सही नहीं पाए गए । डीटी ओ प्रवीण प्रकाश ने बताया की सभी शो रूम ट्रेड सर्टिफिकेट के नियम का उल्लंघन कर अनधिकृत रूप से मोटर वाहन एक्ट का उल्लंघन कर रहे है ।
इसके पूर्व भी शोरूम संचालकों को इसका पालन करने का निर्देश दिया गया है । डिटीओ ने अभी शो रूम संचलकों को ट्रेड सर्टिफिकेट पर वाहन का परिचालन नहीं करने और एक्ट के अनुसार सभी कागजात अपडेट करने का निर्देश दिया है । उन्होंने कहा की जांच नियमित की जाएगी । मनमानी करने वाले शो रूम का ट्रेड लाइसेंस रद्द कर नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी