L19 DESK : एचईसी प्रबंधन ने निगम कर्मियों और अफसरों के खाते में दो माह का वेतन भुगतान किया है। निगम की खस्ताहाल को लेकर 50 से अधिक अभियंताओं और तीन सौ कर्मियों ने दूसरे जगह नौकरी के लिए आवेदन दिये जाने की इच्छा प्रबंधन से जतायी थी। एचईसी कर्मियों का वेतन 14 माह और अधिकारियों का 17 माह से वेतन बकाया है। अब वेतन के मिलने से उत्पादन कार्य में तेजी आयेगी।
प्रबंधन लगातार कोशिश कर रहा है कि एचईसी के ऑर्डर के बकाए पैसे को कलेक्ट करे और बकाए वेतन का भुगतान किया जाये। निगम के उत्पादन तेजी से होने पर एचईसी का आर्थिक संकट दूर होगा। अधिकारी से जानकारी मिली कि केंद्र सरकार भी एचईसी को फिर से उबारने के लिए कदम उठाने की तैयारी में हैं। प्रबंधन को निर्देश भी है कि कार्ययोजना तैयार कर केंद्र को भेजे।
एचईसी के पास इस समय भी करीब 1500 करोड़ रुपए का वर्कऑर्डर है। यदि केंद्र सरकार और राज्य सरकार इस नवरत्न कंपनी पर ध्यान दे दे तो यह कंपनी काफी ऊंचाई तक पहुंच सकती है। एचईसी में दुनिया की भारी से भारी मशीन बनाने की क्षमता है। कई मशीनें पूरे देश में सिर्फ एचईसी ही बना सकता है।