L19 DESK : शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी ने 15 करोड़ से अधिक की अघोषित संपत्ति अर्जित की है । इसका खुलासा दो दिनों तक चले आयकर छापेमारी के बाद किया गया है । जामताड़ा के शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी की कंपनी पर अघोषित आमदनी का आरोप प्रमाणित हुआ है। आयकर विभाग ने समन जारी कर योगेंद्र तिवारी को 27 मार्च को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है । आयकर विभाग ने 21 मार्च की दोपहर में शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के ठिकानों पर सर्वे शुरू किया था । आयकर विभाग की टीम ने कारोबारी भवानी फेरस प्राइवेट लिमिटेड को भी जांच के दायरे में लिया था । सर्वे के दौरान मिले दस्तावेज के आधार पर शराब कारोबारी की कंपनी के निदेशक संतोष मंडल ने 15 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित करने की बात स्वीकार की ।