L19 DESK : टाना भगत संघ, केंद्रीय कमेटी, लोहरदगा का एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कि और भूमि के हस्तांतरण के साथ टाना भगत आवासीय विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया। राज्यपाल ने स्थानीय प्रशासन को तत्काल इन समस्याओं के समाधान करने का निर्देश दिया है। दूसरी ओर राज्यपाल से झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव ने राजभवन में भेंट कर उन्हें अपने कार्य के निष्पादन में आ रही विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।