L19/Desk : पूर्व कृषि मंत्री एवं कांग्रेस नेता योगेंद्र साव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मलिकार्जुन खड़गे से नई दिल्ली राजाजी मार्ग 10 नंबर स्थित आवास में मुलाकात की। इस मौके पर पूर्व मंत्री ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बुके देकर अभिनंदन किया। पूर्व मंत्री की यह शिष्टाचार मुलाकात थी एवं इस दौरान झारखंड की वर्तमान राजनीतिक हालात पर विस्तृत चर्चा हुई।
पूर्व मंत्री का राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ रामगढ़ उपचुनाव से संबंधित मसले पर भी चर्चा व राज्य में कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने के संबंध में आवश्यक कदम उठाने का भी विचार विमर्श किया। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के साथ काफी देर तक बातचीत हुई।