L19/DESK : केंद्र सरकार की तरफ से देश भर के सभी मोबाइल उपभोक्ताओं के सेल फोन पर बुधवार को इमरजेंसी अलर्ट जारी किया गया। 30 सेकेंड के इस अलर्ट सिस्टम में चेतावनी देने की कोशिश की गयी। यह संदेश भी प्रेषित किया गया कि भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की तरफ से बुधवार को सभी मोबाइल उपभोक्ताओं के सेल फोन पर इमरजेंसी एलर्ट एक्सट्रीम संदेश भेजा गया। इसमें कहा गया कि यह एक नमूना परीक्षण संदेश है। कृपया इस संदेश पर ध्यान न दें, क्योंकि इस पर आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है।
यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किये जा रहे अखिल भारतीय आपात अलर्ट सिस्टम को जांचने हेतु किया गया है। इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है।