L19 : मार्च के पहले दिन और होली से ठीक पहले आम जनता पर महंगाई का असर दिखना शुरू होई गया । एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 350.50 रुपए की बढ़ोंतरी हुई है । दिल्ली में अब रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 10 रु वृद्धि हुए है। वहीं कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1769 से बढ़कर 2119.5 रुपए हो गया है । नयी कीमत आज से शुरू हो गई है ।
8 महीने बाद फिर बढ़ी सिलेंडर की कीमत
बताते चले की करीब 8 महीने बाद सरकारी तेल कंपनियों ने रसोएई सिलेंडर के दाम बढ़ा दिया है । घरेलू गैस सिलेंडर की किमात कंपनी ने 6 जुलाई 2022 बढ़ाई थी । आठ महीने के अंतराल एक मार्च को फिर से सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हुए है । होली से पहले इसे बड़ा झटका माना जा रहा है ।
इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर 1053 रुपये की जगह 1103 रुपये में मिलेगा । मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर 1052.50 रुपये के बजाये 1102.5 रुपये में तो वही कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1079 रुपये से बढ़कर 1129 पहुंच गयी है।
कॉमर्शियल सिलेंडर ने भी दिया झटका
सरकारी तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम भी 350 रुपये बढ़ा दिये हैं । दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 1769 रुपये की जगह 2119.50 में मिलेगा ।
कोलकाता में सिलेंडर के दाम 1870 से बढ़कर 2221.50 रुपये हो गया है । मुंबई में सिलेंडर की कीमत 1721 रुपये की जगह 2071.50 में मिलेगा. चेन्नई में सिलेंडर के दाम 1917 से बढ़कर 2268 हो गया ।