L19Desk:रांची के मंगल टॉवर के 6 तल्ले पर ED की छापेमारी चल रही है । ED के अधिकारी 608 नंबर कमरा में जांच पड़ताल कर रहे है । ये ऑफिस CA एस के नायक का है । बताया जाता है कि एस के नायक लालू यादव परिवार के बहुत पुराने CA रहे है ।
हालांकि एस के नायक को इस दफ्तर में आये हुए 5 साल से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है । चारा घोटाला मामले का उदभेदन होने के वक्त भी जांच टीम यहां पहुंची थी । सूत्रों के अनुसार अब इस दफ्तर में एस के नायक पूरा नाम सुमन कुमार नायक का अब आना जाना नहीं है । हालांकि ED की टीम सुबह से ही दफ्तर के अंदर फाइलों को खंगाल रही है ।