L19/DESK : 1000 करोड़ के अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी दाहू यादव के भाई सुनील यादव के खिलाफ ईडी ने आरोप पत्र दाखिल किया है। मामले में आरोपी दाहू यादव के भाई सुनील यादव को पीएमएलए की विशेष कोर्ट में शुक्रवार को पेश किया गया था। पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया। ईडी ने उसे पूछताछ के लिए 5 दिनों के रिमांड पर लिया था।
रिमांड की अवधी पूरी होने से दो दिन पहले ही अदालत में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया। सुनील यादव को 18 अक्टूबर को ईडी ने रिमांड पर लिया था। 25 अगस्त को उन्हें दुमका पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश, दाहू यादव, दाहू यादव के पिता पशुपति यादव को ईडी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बच्चू यादव अभी जमानत पर है। साहिबगंज में हुए 1000 करोड़ के अवैध खनन से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी पंकज मिश्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हो चुकी है। दोनो पक्षों को सुनने के बाद पीएमएलए की विशेष अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। 30 सितंबर को याचिका दायर कर पंकज मिश्रा ने अदालत से जमानत की गुहार लगाई थी।