L19/BOKARO : बोकारो जिले के बिजुलिया पंचायत में मुखिया के ऊपर अवैध प्रेम प्रसंग में हत्या करने का आरोप लगा है यह आरोप मृतक के परिजनों ने लगाया है मामला चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजुलिया पंचायत का है। चास मुफस्सिल थाने की पुलिस ने मामले पर कांड दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कह रही है चास मुफस्सिल थाना प्रभारी ने कहा कि सुबह सूचना मिली की बिजुलीया पंचायत के टुंगरी बस्ती के रहने वाले परेश गोस्वामी की हत्या हो गई है पुलिस वहां पहुंची तो मृतक परेश गोस्वामी की पत्नी दुर्गा देवी ने कहा कि उनके पति ने आत्महत्या कर ली है वही मृतक के परिजन व उसके भाई ने हत्या का मामला दर्ज कराया है जिस पर मुखिया ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत और निराधार बता रहा है उन्होंने भी प्रशासन से पारदर्शिता के साथ जांच कराने की मांग की है ।
वही मृतक के भाई के अनुसार मृतक परेश गोस्वामी की पत्नी दुर्गा देवी और बिजुलिया पंचायत के मुखिया वासुदेव रजवार के बीच अवैध प्रेम प्रसंग चल रहा था जो रात करीब 10 बजे मुखिया उसके घर आया था जिसके बाद उसके भाई मृतक परेश गोस्वामी और मुखिया वासुदेव रजवार के बीच झगड़ा झंझट हुआ जिसमें मुखिया और मृतक की पत्नी ने मिलकर परेश गोस्वामी की हत्या कर दी वहीं पुलिस इस मामले पर मृतक की पत्नी दुर्गा देवी और मुखिया वासुदेव रजवार को थाने ले आई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस इस मामले पर कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।