L19/Jamtara : जामताड़ा के अपोलो अस्पताल में अपॉइंटमेंट के नाम पर 1 लाख की ठगी को अंजाम दिया गया है। इस संबंध में महिला ने जामताड़ा के साइबर क्राइम थाना प्राथमिकी दर्ज करायी है।
कैसे हुई पूरी घटना?
महिला ने बताया कि बीते 17 अप्रैल को उसने अपोलो अस्पताल का अपॉइंटमेंट लेने के लिए कॉल किया था। मगर कॉल बीच में ही कट हो गया। इसके बाद एक दूसरे नंबर से कॉल आया जिसके तहत 5 रु की राशि के भुगतान के लिए लिंक भेजा गया। महिला ने उस लिंक पर जाकर एक फॉर्म भरकर 5 रु की राशि का भुगतान किया। मगर 24 घंटे के बाद बैंक की ओर से 99,999 रु की अवैध निकासी को लेकर मेसैज आया। इसके बाद महिला ने सेंट्रल बैंक जाकर तुरंत अपना बैंक अकाउंट ब्लॉक करा दिया।
इसे लेकर महिला अपने परिजन समेत साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची। मगर थाने की ओर से उसे लिखित शिकायत कराने समेत सारी डिटेल्स देने को कहा गया। मगर अब तक महिला ने लिखित रुप से शिकायत दर्ज नहीं की है।