L19/Ranchi : झारखंड कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कुल 40 प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगाई है। बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा विभिन्न विभागों के मंत्री उपस्थित रहे। राज्य सरकार ने मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के साथ-साथ जैन विश्विद्यालय की स्थापना को भी मंजूरी दे दी है।
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोई भी अस्पताल गरीब मरीज की लाश को बंधक नहीं बना सकेगा। इसके साथ ही सरकार की ओर से जल्द ही सत्र में लाकर बिल पास करवाया जायेगा।