L19 DESK : हॉकी झारखंड सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप 2023 के लिए हॉकी राँची के लिए महिला टीम के गठन हेतु हॉकी खिलाड़ियों का प्रतियोगिता सह चयन ट्रायल बरियातू एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आयोजित की गई। इसमें राँची जिला के 10 टीमों ने भाग लिया। इन सभी टीमों के सभी कागजात जांच के उपरांत इनका आपस में मैच कराया गया ।
इस प्रतियोगिता सह चयन ट्रायल में बरियातू प्रशिक्षण केन्द्र ‘A’ टीम प्रथम स्थान प्राप्त की वहीं बरियातू प्रशिक्षण केन्द्र ‘B’ टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त की तथा साई सेंटर मोरहाबादी की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त की । मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया । जो आगामी होने वाली हॉकी झारखंड सब जूनियर राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेंगी ।
प्रतियोगिता सह चयन ट्रायल में मुख्य अतिथि के रूप में हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह उपस्थित रहे । इस प्रतियोगिता सह चयन ट्रायल को सफल बनाने में मुख्य रूप से जयन्त केरकेट्टा, सचिव हॉकी रांची, उपाध्यक्ष असरिता लकड़ा, कोषाध्यक्ष ललित कुमार पन्ना, मनोज प्रधान, करुणा पूर्ति डेनिस केरकट्टा, अभिषेक कुमार,इत्यादि उपस्थित थे।