L19/DESK : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की माता और दिशोम गुरू की पत्नी रूपी सोरेन की तबीयत नासाज हो गयी है। सांस लेने में हो रही परेशानी के बाद उन्हें रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, रूपी सोरेन को सांस संबंधी समस्या होने के बाद देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनका चिकित्सकों की टीम द्वारा जांच किया जा रहा है और लाइफ सेविंग्स ड्रग्स तथा लाइफ सपोर्ट जैसी सुविधाएं बहाल करने को कहा गया है