L19/Koderma: रांची-पटना NH-31 पर पावर हाउस के पास बुधवार को शादी समारोह से लौट रही कार आगे जा रही टैंकलारी से तेजी से धक्का हो जाने से कार में सवार दस वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि परिवार के सात अन्य सदस्य घायल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद टैंकलारी चालक वाहन लेकर नो-दो हो गया था। बाद में पुलिस ने टैंकलारी को बरही से गिरफ्तार किया। तिलैया डैम ओपी क्षेत्र के पिंडारो निवासी विनोद भारती कार में परिवार के साथ झारखंडी धाम मंदिर में अपनी बेटी की शादी कराकर गांव लौट रहे थे।
इस दौरान चंदवारा पावर हाउस के पास एक कंटेनर से कार की टक्कर हो गई। कंटेनर से टकराने के बाद कार जाकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के चिथड़े उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी नीतीश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों काे सदर अस्पताल में भर्ती कराया तथा प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया है। वहीं मृत बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया गया। खुशी के माहौल में पूरे परिवारों में मातम का माहौल बना हुआ है।