L19/Ranchi : राजधानी रांची में इन दिनों स्मार्ट मीटर के नाम पर ठगी किया जा रहा है। राजधानी रांची अब स्मार्ट हो रही है और एस स्मार्टनेस को बरकरार रखने के लिए शहर में लोगो के घरों मे स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। इधर स्मार्ट के नाम पर ठगी करने वाले इस स्कीम का लाठ उठाकर पैसा कमा भी रहे हैं।जी हाँ आप हो जाइए होशयार,नही तो कल आपके साथ भी हो सकता है ठगी।इन ठगी लोगों का एक गिरोह एक्टिव है जो दुकानदार और कुछ इलाकों में घरवालों से स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर पैसे की उगाही कर रहा है। गुरुवार को अपर बाजार के कुंजलाल स्ट्रीट के इलाके में कई दुकानदारों के साथ ऐसा ही घटना देखने को मिला, जब कुछ लोग स्मार्ट मीटर लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर कई दुकानदारों से 50-50 रुपये मांग रहे थे। इधर कई दुकानदारों को लगा कि यह जरूरी है तो उन्होंने 50 रुपए निकाल कर दे दिए, उनके कुछ डिटेल लिए गये और लड़के आगे बढ़ गये। इसी तरह कई दुकानदार इसकी चपेट में आ गये।
ठग स्मार्ट मीटर के नाम पर पैसे की उगाही यह कहकर कर रहे हैं कि वह मीटर वाली कंपनी से आये हैं। पहले रजिस्ट्रेशन कराने वालों को कंपनी प्राथमिकता दे रही है। अपने साथ वह एक मशीन भी ले कर चलते हैं, बिल प्रिंटिंग मशीन से एक बिल प्रिंट करके भी देते हैं। कई दुकानदारों ने रजिस्ट्रेशन कर लिया।इस धोखाधड़ी की जानकारी जब बिजली विभाग को मिली तो बिजली विभाग ने स्पष्ट कर दिया कि स्मार्ट मीटर के लिए किसी भी तरह के पैसे नहीं लिए जाते। जीएम पीके श्रीवास्तव ने कहा, स्मार्ट मीटर पूरी तरह नि:शुल्क है। इसे लगाने के लिए किसी तरह के रजिस्ट्रेशन की भी जरूरत नहीं है। अपर बाजार की घटना पूरी तरह से फ्रॉड है। इस तरह की घटना से सावधान रहने की जरूरत है, अगर स्मार्ट मीटर के नाम पर कोई पैसा मांगता है, विभाग के ह्वाट्सऐप नंबर 9431135682 पर तत्काल मैसेज कर इसकी जानकारी दी जा सकती है।