L19/Dhanbad : वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के पुत्र इकबाल खान पर गोली चलने की घटना को लेकर शुक्रवार की शाम इकबाल खान के भाई साहब जादे के फर्दबयान पर प्रिंस खान, उसके भाई गोपी खान, बंटी, गोडबिन नासिर खान, आजम खान, शाहिद रजा, अरशद उर्फ ऋतिक के खिलाफ एक मत होकर साजिश के तहत हत्या हुई है।दुर्गापुर मिशन अस्पताल में पुलिस को दिए बयान में इकबाल के छोटे भाई साहबजादे ने पुलिस को बताया है कि ढोलू की हत्या व उसके भाई पर गोली चलने की घटना सिर्फ नन्हे हत्याकांड में गवाही रोकने के लिए हुई है। नन्हें हत्याकांड में प्रिंस खान का पूरा परिवार शामिल है। उसके पिता व भाई सभी इस कांड में शामिल हैं।कांड में उसका बड़ा भाई इकबाल खान और नसीम खान प्रमुख गवाह था। इसलिए दोनों गवाही न दें, इसके लिए दोनों की हत्या करने के लिए प्रिंस खान और उसके परिवारवालों ने साजिश रची और इस घटना को अंजाम दिया।
साहबजादे ने पुलिस को बताया है कि जब वह अपने भाई को लेकर मिशन अस्पताल दुर्गापुर आ रहा था। तभी रास्ते में भाई ने घटना में शामिल उपरोक्त लोगों के नाम बताए। इस कांड में आजम खान तथा शाहिद रजा भी प्रिंस के कहने पर उसके भाइयों को झांसे में लेकर उसे निशांत नगर वासेपुर मंदिर ग्रांउड के पास ले गया और प्लानिंग के तहत ही गोपी खान का साला अरशद उर्फ ऋतिक एक अन्य युवक के साथ बाइक से वहां पहुंचा और दोनों पर गोली मारा। वहीं इकबाल के भाई रज्जाक ने दुर्गापुर में पुलिस को बताया कि प्रिंस खान के भाई बंटी खान, गुडवीन ने चार-पांच माह पहले नन्हे हत्याकांड में समझौता के लिए हमलोगों को प्रस्ताव दिया था, लेकिन हम लोगों ने प्रस्ताव को ठुकरा दिया। उनलोगों ने हमारे वकील को भी समझौता करवाने का प्रस्ताव दिया था। नन्हे हत्याकांड में तीन लोगों ने गवाही दी थी, अन्य लोग भी उसमें गवाही देते। इसलिए उनलोगों ने पूरी योजना बनाई। हम हत्यारों को कानून के अनुसार सजा दिलाना चाहते हैं।