L19 DESK : झारखंड पुलिस सेवा के 25 पुलिस अधिकारियों के बैच आवंटित कर दिया गया है। इससे संबंधित आदेश केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी कर दी है। राज्य सरकार ने 25 पुलिस पदाधिकारियों को प्रमोशन देकर आइपीएस बनाने की सिफारिश की थी। झारखंड सरकार ने पिछले सप्ताह केन्द्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर एसपीएस कोटे से पदोन्नति पर नियुक्त 25 आईपीएस अधिकारियों की चयन सूची में उनके नाम शामिल करने के आधार पर वरिष्ठता/आवंटन के वर्ष के निर्धारण के लिए प्रस्ताव भेजा था। इसके बाद गृह मंत्रालय की तरफ से अवर सचिव रमन कुमार के हस्ताक्षर से वरीयता सूची जारी कर दी गयी।