L19/Ranchi : 6 अप्रैल गुरुवार को भाजपा अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है। राज्य में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ भाजपा का स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर हरमू स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पार्टी का झंडा फहराया । इसके बाद उन्होंने प्रदेश कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री का संबोधन सुना।
पार्टी का झंडा सभी जिलों और मंडल कार्यालयों में फहराया गया
सभी जिलों और मंडल कार्यालयों में भी पार्टी का झंडा फहराया गया और कार्यकर्ताओं ने पीएम का संबोधन सुना। नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने घरों में भी पार्टी का झंडा फहराया इस अवसर पर बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी ।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अंत्योदय के लक्ष्य लिए मां भारती को परम वैभव तक पहुंचाने का संकल्प ही हमारा मूल मंत्र रहा है। एक छोटे से पौधे को सींचकर भाजपा के विशाल वटवृक्ष का रूप देने में असंख्य निष्ठावान कार्यकर्ताओं का त्याग,समर्पण व अथक परिश्रम रहा है।