l19/DESK : लगातार हो रहे मौत की खबर के बीच सरकारी नौकरी की आस लगाए एक और युवक ने भी अपनी जिंदगी की रेस ही हार गया। जी हां उत्पाद विभाग में सिपाही की बहाली की दौड़ के बाद रांची के नामकुम प्रखंड के पुराना रामपुर का रहने वाला विकास लिंडा की मौत रविवार को हो गई। ज्ञात हो कि साहिबगंज जिला मुख्यालय के जैप 9 में उत्पाद सिपाही के पद पर हो रहे दौड़ के दौरान शनिवार को विकास लिंडा की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार की सुबह 3 बजे उसकी हालत बिगड़ने लगी और इलाज के दौरान सुबह 6:30 उसकी मौत हो गई। इधर परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन इलाज में कोताही नहीं बरती जिसके कारण विकास लिंडा की मौत हुई।
ज्ञात हो कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित उत्पाद सिपाही बाहली में अबतक 12 युवाओं की मौत हो चुकी है जबकि सैकड़ों युवक अस्पताल में भर्ती हैं।बता दें आयोग द्वारा 583 पदों पर नियुक्ति हेतु साल 2024 में आवेदन आमंत्रित किया गया था जहां 5 लाख से पार युवाओं ने आवेदन दिया है। यह भर्ती प्रारंभ में शारीरिक परीक्षण क तहत लड़कों को 1 घंटे में 10 किलोमीटेर जबकि युवतियों को 40 मिनट में 5 किलोमीटर दौड़ना है। जो अभ्यर्थी दौड़ पूरा करते हैं उन्हे बाद में लिखित परीक्षा देनी होगी तब जाकर उनका मेरिट बनेगा और उन्हे नौकरी मिलेगी।