l19/DESK : राज्य के मुखिया,पंचायत सचिव और रोजगार सेवक बीते दिनों से हड़ताल पर हैं,जिस कारण पंचायतों के कामकाज पर नकारात्मक असर दिख रहा है। पंचायत के प्रतिनिधियों के हड़ताल से राज्य के सभी पंचायतों के महत्वपूर्ण कार्य ठप हो गये हैं, साथ ही “आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। बताते चले कि झारखंड के 13 जिलों में ग्राम सभा का पूर्ण अधिकार मुखिया को ही है,ऐसे में इससे संबंधित कार्य प्रभावित हो रहे हैं। एक पंचायत में पंचायत सचिव, मुखिया और रोजगार सेवक रीढ़ की तरह हैं,इसके नही रहने से पंचायत की सभी महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो रहे हैं ।
बता दें इन तीनों के काम नहीं करने से अबुआ आवास योजना, पीएम आवास योजना, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा की योजनाएं, आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम पर असर पड़ रहा है,क्यूंकि इन सारे कार्यों के क्रियान्वयन की जिम्मेवारी इनके पास ही है। राज्य में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शिकायतों के निबटारा के साथ प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन लिये जा रहे हैं, लेकिन मुखिया की हड़ताल से काम प्रभावित हो रहा है। रांची जिला में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के शिविर में 4,416 आवेदन जमा हुए हैं, जिनमें से सिर्फ 16 का निबटारा हुआ है, जो कुल आवेदन का मात्र 0.36 फीसदी है. अभी भी जिले में 4,400 आवेदन लंबित हैं।
इधर मुखिया पंचायत सचिव रोजगार सेवक के हड़ताल को देखते हुए कई जिलों में मुखिया का प्रभार उप मुखिया को दिया गया है.। उप मुखिया के स्तर पर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से जुड़े काम आगे बढ़ाये जा रहे हैं। इधर झारखंड प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष सोमा उरांव ने कहना है कि हर जिले में उपमुखिया भी धरना पर हैं, वे भी आंदोलन में साथ हैं,ऐसे में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लोगों से आवेदन लेकर उसे कंप्यूटर ऑपरेटर से अपलोड कराया जा रहा है, लेकिन बिना मुखिया के हस्ताक्षर के हर विभाग के आवेदन सिर्फ अपलोड हो रहे हैं, कोई काम नहीं हो रहा है। ऐसे में सरकार को अपनी ईओजनाओं को लागू करने और आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।