L19 DESK : झारखंड में कोरोना संक्रमण का दायरा 300 के आंकड़े को भी पार कर चुका है। राज्य में ताजा आंकड़े के अनुसार 343 से अधिक संक्रमित मरीज राज्य में मौजूद हैं और सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले पूर्वी सिंहभूम से आ रहा है। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में संक्रमित पाई गयी 49 छात्रों को नयी सूची अभी शामिल नहीं किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताते हैं, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 63 नये मामले दर्ज किए गये हैं।
उन नये आंकड़ों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या राज्य में 294 तक पहुंच गयी है। संक्रमण के सबसे अधिक मामले रांची में है। वहीं दूसरे स्थान पर पूर्वी सिंहभूम है, जहां सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या है। संक्रमण के इन आंकड़ो में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में संक्रमित पाई गयी 49 छात्रों की सूची शामिल नहीं हुई है। अगर इन आंकड़ों को उसमें जोड़ा गया तो संक्रमितों की संख्या और अधिक होगी।
राज्य में कोरोना के बढ़ते मामला
राज्य में संक्रमण के आंकड़े में दिन प्रतिदिन बढ़त देखी जा रही है। पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में सोमवार को 46 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गयी है। सभी संक्रमित छात्रों के लिए अलग व्यवस्था की गयी है। स्कूल में ही उन्हें आइसोलेट किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार मुर्मू ने कहा, विद्यालय की वार्डेन द्वारा कई छात्राओं को सर्दी-खांसी होने की जानकारी दी।
सोमवार को एक मेडिकल टीम ने विद्यालय पहुंच कर 210 छात्राओं की जांच की, जिनमें 43 छात्राएं पॉजिटिव पायी गयीं। शाम को भी कुछ और छात्राएं संक्रमित पाई गयी है, राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले भले ही चिंता का कारण हो लेकिन लोगों के स्वस्थ होने की दर भी बेहतर है। पिछले 24 घटे में 62 लोग स्वस्थ हुए।