L19/Bokaro : बोकारो में उकरीद पंचायत के पंचायत भवन में आमसभा के दौरान पंचायत सचिव के सामने ही ग्रामीण आपस में भिड़ गए और खूब धक्का-मुक्की लात घुसे चल। इस धक्का-मुक्की में एक पक्ष से ग्रामीण अली इमाम तथा दूसरे पक्ष से शाहनवाज अंसारी बुरी तरह से घायल हुए हैं, जिसे सदर अस्पताल ले जाया गया। मारपीट और धक्का-मुक्की की सूचना पर सेक्टर 12 थाने की पुलिस उकरीद पंचायत भवन पहुंची और मामले को शांत कराया।
वहीं, घायल अली इमाम, पंचायत सचिव तथा उकरीद पंचायत के मुखिया सहित ग्रामीणों ने सेक्टर 12 थाने पहुंचकर आवेदन देकर मारपीट करने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। ग्रामीणों ने वहीं के कुछ दबंगों के ऊपर आरोप लगाया है जो कब्रिस्तान की चहारदीवारी के सेकंड फेज का काम लोगों को डरा धमका कर और बलपूर्वक लेना चाहते हैं। इसका विरोध कुछ ग्रामीणों ने किया, तो दबंगों के द्वारा मारपीट की गई जिसमें अली इमाम के सिर, चेहरे तथा छाती पर गहरी चोट लगी है।
वहीं, दूसरे पक्ष से शाहनवाज अंसारी घायल हुआ है, जिसके सिर पर गहरी चोट लगी है तथा शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटे आई हैं। इसे घायल अवस्था में सदर अस्पताल ले जाया गया और घायल शाहनवाज अंसारी तथा फैयाज अंसारी और कुछ ग्रामीण भी पुलिस को आवेदन देकर मुखिया और गांव के कुछ लोगों के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस अब इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की बात कह रही है।
रिपोर्ट : नरेश कुमार