L19 DESK : मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp प्लेटफॉर्म ने आईफोन यूजर्स के लिए ऐप का नया वर्जन अपडेट किया है। इस अपडेट के बाद Transfer Chats Silence Unknown Callers, Redesigned sticker tray, Larger set of Avatar stickers, Video calls in landscape mode जैसे फीचर को अपडेट किया गया है।
जाने क्या इन फीचर में
Transfer chats – वॉट्सऐप यूजर्स अब पुराने आईफोन से नए डिवाइस में पूरी चैट हिस्ट्री आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं, जिसमें मेसेजेस, मीडिया और सेटिंग्स सब शामिल होती हैं। नए अपडेट के बाद यूजर्स की iCloud या लोकल बैकअप पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। यह फीचर iOS 15 और इसके बाद वाले सॉफ्टवेयर वर्जन पर वॉट्सऐप चलाने वाले सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
Redesigned sticker tray – मेटा ने वॉट्सऐप के इंटरफेस में बदलाव किए हैं और इस ऐप में अब स्टिकर्स सर्च करना पहले के मुकाबले आसान हो गया है। यूजर्स केवल कीवर्ड एंटर करते हुए ही उससे जुड़ी स्टिकर्स देख सकते हैं। उदाहरण के लिए, हैप्पी या सैड मूड के लिए सर्च बार में Happy या Sad लिखते ही उससे मिलते-जुलते एक्सप्रेशंस वाले स्टिकर्स दिखने लगेंगे और उन्हें चैट्स में सेंड किया जा सकेगा।
Larger set of Avatar stickers – मेसेजिंग ऐप ने हाल ही में नए अवतार स्टिकर्स के बड़े सेट को चैटिंग का विकल्प बनाने का मौका यूजर्स को दिया है। इन स्टिकर्स में नए एक्सप्रेशंस और पोज देखने को मिलेंगे। यूजर्स ऐप में स्टिकर ट्रे में दिख रहे ‘+’ आइकन पर टैप करने के बाद अपना अवतार क्रिएट कर सकते हैं। यूजर्स अपनी सेल्फी क्लिक करते हुए उसे भी स्टिकर में बदल सकते हैं।
Video calls in landscape mode – वॉट्सऐप यूजर्स को अब लैंडस्केप मोड में वीडियो कॉलिंग करने का आसान विकल्प मिल रहा है, जो पहले केवल लैंडस्केप मोड में ही किया जा सकता था। अब ग्रुप वीडियो कॉल्स में एकसाथ कई लोगों से बात की जा सकेगी और उनकी वीडियो विंडोज स्क्रीन पर ज्यादा लोगों के चेहरे देखने को मिलेंगे।
Silence unknown callers – अनजान नंबरों से आने वाले वॉट्सऐप कॉल्स यूजर्स को परेशान ना करें, इसके लिए Silence unknown callers फीचर को वॉट्सऐप का हिस्सा बनाया गया है। इसे सेटिंग्स के बाद प्राइवेसी और चैट्स सेक्शन में जाकर इनेबल किया जा सकता है। यह फीचर अनजान नंबर से आने वाले वॉट्सऐप कॉल्स के लिए रिंग टोन प्ले नहीं करता और उन्हें म्यूट कर देता है।