L19/Giridih : गिरिडीह में स्वतंत्रता दिवस के 76वें वर्षगांठ पूरे होने के मौके पर मंगलवार को पूरे जिले ने इसे धूमधाम से मनाया। जिले में झंडा झंडोतोलन का मुख्य समारोह झंडा मैदान में आयोजित हुआ। मैदान में बड़ी संख्या में शहर के लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई। मौके पर झंडा मैदान के मंच में जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीना मिश्रा समेत कई न्यायिक अधिकारी, प्रोबिशनल आईएएस दीपेश कुमारी, अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव समेत कई अधिकारी शामिल हुए।
इस दौरान डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा ने सबसे पहले खुले जीप में परेड में शामिल 14 प्लाटून का निरीक्षण किया। इन 14 प्लाटून में सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल, आईआरबी, महिला जिला पुलिस बल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं बैंडपाइपर के साथ शामिल हुईं। तो वहीं, कार्मेल स्कूल समेत अन्य स्कूल के छात्रों के प्लाटून भी परेड में थे। पैरेड निरीक्षण के बाद डीसी और एसपी ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रगान गाया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। मौके पर डीसी ने जिले में चल रहे केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं की पूरी जानकारी दी। इस मौके पर डीसी और एसपी ने कई अधिकारियों और कर्मचारियों को योजनाओं के बेहतर क्रियावयन को लेकर सम्मानित किया।
आजादी के मौके पर व्यवहार न्यायालय में ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीना मिश्रा ने झंडोत्तोलन कर सलामी दी। इस बीच कई न्यायिक अधिकारी और र्मी शामिल हुए। जबकि अधिवक्ता भवन में ही बार एसोसिशन के अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने ध्वजारोहण किया। वहीं, ध्वजारोहण कार्यक्रम में कई अधिवक्ता शामिल हुए।वहीं, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने जिला परिषद कार्यालय में ध्वजारोहण की। मौके पर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसडीएम विशाल दीप खलको और जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव भी मौजूद थे। जबकि एसडीएम कार्यालय में ही सदर एसडीएम विषालदीप खलको ने झंडोत्तोलन किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
जिले सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। पपरवाटांड न्यू समाहरणालय में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने झंडोतोलन किया। जबकि पुराने पुलिस लाइन में ही सदर एसडीपीओ अनिल सिंह ने झंडोतोलन किया। तो होम गार्ड कैंप में ही डीएसपी संजय राणा ने झंडोतोलन किया। वहीं, न्यू पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन का समारोह हुआ। इस दौरान न्यू पुलिस लाइन में ही सबसे पहले डीसी और एसपी दीपक कुमार शर्मा ने अमर जवान ज्योति पर देश के लिए शहीद हुए शहीद जवानों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके बाद खुले जीप में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने पैरेड निरीक्षण किया। और झंडोतोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।