L19/Chaibasa : NH 75ई की हालत इन दिनों बहुत ही खराब हो रही है। पोस्ट ऑफिस चौक से लेकर हाट गम्हरिया तक सड़क की काफी जर्जर स्थिति हो गई है। हाट गम्हरिया या जगन्नाथपुर जाने के लिए लोग सुरजा बासा होकर जाने को मजबूर है। हांलाकी शहर से जाने के लिए इस सड़क के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है, जिस कारण लोग मजबूरी में इस सड़क का उपयोग कर रहे है, लोगों के मन में हमेशा दुर्घटना होने का डर बना रहता है।
बता दें कि इस रास्ते से स्कूल के बच्चे भी आवाजाही करते है। पथ निर्माण विभाग को भी इस सड़क की स्थिति के बारे में पता है लेकिन अभी तक इसे ठीक कराने की निर्देश पर कोई भी काम शुरू नहीं किया गया है । विभाग की जानकारी के मुताबिक हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस सड़क की भी आधारशिला रखी है, पर सड़क का निर्माण कार्य कब तक शुरू होगा यह अभी स्पष्ट नहीं है।