L19/BOKARO : मैट्रिक परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक से पास होने वाले छात्र अंकित कुमार को पढ़ाई के लिए बेहतर सुविधाएं मिल सके, इसके लिए खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी को आदेश दिया है कि वे अंकित को बेहतर शिक्षा और परिवार के सदस्यों को सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए कार्रवाई करे।
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद बोकारो जिला प्रशासन के द्वारा अंकित और उसके परिवार को मदद पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी हैं। डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि अंकित और उसके परिवार वालों से संपर्क कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अंकित के उज्ज्वल भविष्य को लेकर जिला प्रशासन तैयार है।
अंकित कुमार बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत बडकी पुनू पंचायत का रहने वाला छात्र है। सीएम को जानकारी मिली कि अंकित कुमार ने मैट्रिक परीक्षा 2022 में करीब 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वह आगे की पढ़ाई करने में असमर्थ है. अंकित के पिता शारीरिक रूप से कमजोर हैं और दिहाड़ी मजदूर करते हैं. वहीं एक वाहन दुर्घटना में मां का हाथ टूट गया है, जिससे पूरे परिवार को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रह है।