देश के जाने-माने आदिवासी सेलिब्रिटीज को किया जाएगा आमंत्रित
L19/DESK : आगामी 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राज्य सरकार 9 और 10 अगस्त को झारखंड आदिवासी महोत्सव का आयोजन करने जा रही है। इस आदिवासी महोत्सव में देश भर के आदिवासी सेलिब्रिटीज को आमंत्रित किया जा रहा है।सूत्रों से पता चला है,इस कार्यक्रम के लिए देश के अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर खिलाड़ी मेरी कॉम, हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की, अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज कोमालिका बारी और फेमिना मिस इंडिया रिया तिर्की को बुलनी की योजना बन रही है इसके अलावा राज्य और देश के फेमस यूथ आइकॉन भी आमंत्रित किये जायेंगे।
इस आदिवासी महोत्सव के दौरान ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट की ओर से सेमिनार, पैनल डिस्कशन, ट्राइबल फिल्म फेस्टिवल, ट्राइबल फूड्स फेस्टिवल और पेंटिंग एग्जीबिशन का आयोजन किया जायेगा। इसमें देशभर के आदिवासी साहित्यकार, विशेषज्ञ और इतिहासकार भी शामिल होंगे। गीत,नृत्य व इंस्ट्रूमेंटल परफॉरमेंस के साथ नेशनल व इंटरनेशनल बैंड का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न राज्यों के जनजातीय कलाकार प्रस्तुति देंगे,साथ ही हॉकी, फुटबॉल, एथलेटिक और तीरंदाजी की प्रतियोगिताएं भी होंगी।