L19 DESK : थाना क्षेत्र के पुराना धर्मशाला रोड स्थित सर्राफा व्यवसायी संजय जायसवाल के दुकान विजय कलाल ज्वेलर्स में आज दोपहर डकैती करने आये अपराधियों ने हथियार के बल पर लाखों रुपये के जेवरात को लूट लिया। इस दौरान अपराधियों ने पाँच राउंड गोलियों की फायरिंग भी किया। महागामा में दिनदहाड़े डकैती के घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस हरकत में आ गयी, और चारों तरफ से अपराधियों को घेरने का योजना बनाया गया, और फिर तेजी से होती पुलिसिया कारवाई के बाद अबतक तीन अपराधियों की गिरफ्तारी की सूचना मिल सामने आयी है, बाकि अपराधियों की तलाश जारी है। लूटने आये अपराधियों को धर दबोचने के लिए पुलिस गांव गांव खाक छान रही है। कहा जा रहा है पुलिस वालों ने महागामा में हुए लुटकांड के बाद अपराधियों को खेत बहियार में दौड़ा कर दबोचा है। महागामा अनुमंडल के लोगों ने पुलिस के लिए यह बड़ा उपलब्धि माना है।
पत्रकार – सूरज सुधानंद