L19 DESK : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि हेमंत सोरेन सरकार को जनता बैलेट से जवाब देगी। भाजपा पार्टी मुकदमों से नहीं डरती। आने वाले समय में इस सरकार को चुनाव में खामियाजा भुगतना ही होगा। प्रदेश अध्यक्ष अन्य नेताओं के साथ धुर्वा थाने में धारा 144 के उम्मंघन मामले पर अपना पक्ष रखने पहुंचे थे। बाद में उन्होंने मीडिया से कहा कि धुर्वा थाना की ओर से धारा 144 के उल्लंघन किए जाने के खिलाफ उनपर और 40 अन्य नेताओं पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
इस पर उन लोगों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि वे लोग शांतिपूर्ण तरीके से हल्ला बोल कार्यक्रम में शामिल हुए थे । अहिंसक तरीके से सचिवालय घेराव के बाद गिरफ्तारी देने का कार्यक्रम था । लेकिन गोलचक्कर के पास बैरिकेटिंग होने की वजह से वे सब वहीं रूक गये। प्रशासन की तरफ से लगायी गयी बैरिकेटिंग को पार ही नहीं किया गया। ऐसे में धारा 144 के उल्लंघन और सचिवालय घेराव की बात ही नहीं हुई। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों से पूछा भी कि धारा 144 कहां-कहां लागू था और कहां इसका भाजपा की ओर से उल्लंघन किया गया।
दीपक प्रकाश ने कहा कि पार्टी ने तो प्रशासन की ओर से जारी नोटिस पर थाना पहुंचकर अपना जवाब दे दिया है। अब इस दमनकारी, हिटलरशाही वाली राज्य सरकार को अगले चुनाव में जनता बैलेट के जरिये भी जवाब देगी। भाजपा के सचिवालय घेराव कार्यक्रम में हेमंत सरकार ने लाठियां बरसाई,आंसू गैस छोड़े। इससे इस सरकार की दमनकारी सोच आ गई है। यह सरकार अपने खिलाफ आंदोलन करने वालों के साथ आतंकवादियों, देशद्रोहियों जैसा व्यवहार करती है। अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने को यह सरकार अत्याचारी बन गयी है। यही वजह है कि लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे नेताओं पर यह सरकार संगीन अपराध की धाराएं लगाती है। आनन फानन में नोटिस भेज कर थाना में पूछताछ के लिए बुलाती है।