500 से 600 मोटरसाइकिल के साथ मोराबादी से प्रारंभ होगी महारैली, पारंपरिक वेशभूषा के साथ सड़कों पर निकलेंगे हजारों आदिवासी युवक-युवतियाँ
L19/DESK : आगामी 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर समस्त युवा आदिवासी संगठनों के द्वारा राजधानी रांची में पारंपरिक वेशभूषा के साथ विशाल बाईक रैली का आयोजन किया जाएगा। इस दिन राजधानी की सड़कों में आदिवासी युवक-युवतियों का विशाल हुजूम जुटेगा, यह रैली मोराबादी से प्रारंभ होकर मेन रोड होते हुए बिरसा चौक में भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा और अरगोड़ा चौक स्थित वीर बुद्धू भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद हरमु बायपास रोड होते करम टोली धूमकुड़िया भवन तक आकर खतम होगी।
इस संबंध में बीते दिनों आदिवासी युवाओं द्वारा डिबडीह स्थित चौकनी रेस्टोरेंट में एक बैठक रखा गया,जिसमें इन मुद्दों पर विस्तारपूर्वक विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रखर आदिवासी युवा समाजसेवी अलविन लकड़ा, बिरसा यूथ ऑर्गाइनेशन के अध्यक्ष और राजधानी में युवाओं के रोल मॉडल अजित लकड़ा,कांके गोंदा के प्रखर युवा समाजसेवी अनिल उरांव, विकाश तिर्की, अमर लकड़ा, प्रतीत कच्छप, कृष्णा लकड़ा और अन्य युवाओं की उपस्थिति रही।