L19/DESK : बीते दिनों बरियातू थाना अंतर्गत टैगोर हिल के पास एक जमीन पर कथित रूप से शिवलिंग मिलने की खबर आई थी,जिसको इलाके के लोगों ने पहाड़ी पर अवैध कब्जा करार देते हुए हट दिया था, इसे लेकर दो पक्ष के लोगों के बीच विवाद हो गया था। एक पक्ष का कहना है कि वहां भव्य मंदिर बनाएंगे, जबकि दूसरे पक्ष का कहना है, आदिवासियों की जमीन कब्जा करने का खेल चल रहा है.। इसी बीच दूसरे पक्ष ने शिवलिंग उखाड़ने वालों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की थी इस दौरान किसी प्रकार की व्यवस्था भंग ना हो, इसे लेकर दोनों पक्ष के लोगों को आज सुबह बरियातू थाना बुलाया गया था ।
इधर इस मामले की अध्यक्षता कर रहे सदर डीएसपी ने कहा कि टैगोर हिल के पास रहने वाले सरना धर्म को मानने वाले और हिंदू धर्म के मानने वाले लोग रहते हैं,सबकी अपनी अपनी आस्था विश्वास है लेकिन हमें सूचना मिली है कि टैगोर हिल के पास एक जमीन पर तथाकथित रूप से शिवलिंग मिला है, जिसके बाद पूजा पाठ शुरू हो गया था। इस मामले में सरना धर्म के लोगों का कहना था, कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं दी गई थी, जिसके बाद शिवलिंग को विधिवत रूप से आपसी सहमति से विसर्जित कर दिया गया। इस बात को लेकर दोनों समुदाय के बीच थोड़ी सी खटास आई थी,जिसके बाद दोनों पक्ष के लोगों को थाना बुलाया गया, इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने यह सहमति दी कि हम लोग शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे और किसी भी प्रकार से विधि व्यवस्था को भंग नहीं करेंगे।