L19/Ranchi : केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने सोमवार को रांची में भारत सरकार व राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपने झारखंड प्रवास के क्रम में समीक्षा बैठक की। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
किन बिंदुओं पर हुई चर्चा?
- वन में गिरे हुए सूखे पत्तों की समस्याओं का हल निकालना
- पत्तों से जैविक खाद, वैकल्पिक जलावन व पत्तल के उपयोग पर अध्ययन करना
- प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करने हेतु जागरुकता अभियान चलाने व वैकल्पिक साधनों पर बल देना
- स्कूल नर्सरी योजना के तहत पौष्टिक व हर्बल पौधों की प्राथमिकता तय करना
- स्कूल नर्सरी योजना में अच्छे स्कूलों का चयन करने व जागरुकता अभियान चलाना
- प्रदूषण नियंत्रण के लिए सघन कार्यक्रमों पर बल देना
- पलामू टाइगर रिज़र्व में बाघों की संख्या पर ध्यान देना
- राज्य सरकार द्वारा समय पर एपीओ भिजवाना
- मानव-हाथी संघर्ष में मौत का शिकार हुए मानवों के लिए मुआवज़े राशि को 4 लाख से अधिक बढ़ाने की आवशयकता पर ज़ोर देना
- धनबाद जिले में वायु प्रदूषण के रोकथाम के लिए कार्य योजना बनाना
बता दें, इन तमाम बिंदुओं के लिए आदिवासी समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करने पर भी बात हुई।
समीक्षा बैठक में कौन-कौन रहे उपस्थित?
बैठक में एन के सिंह, संजीव कुमार, वाइ के दास, संतोष तिवारी, एस के नटेश, श्रीकांत वर्मा समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।