L19/Ranchi : राजधानी की यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में शहर में कई जगहों पर हो रहे फ्लाई ओवर निर्माण को देखते हुए यातायात की स्थिति पर चर्चा की गयी। शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम और जाम रहित बनाने पर भी चर्चा की गयी।
पहले चरण में अभियान चलाकर विभिन्न चौक-चौराहों में यातायात व्यवस्था में बाधक बन रहे उपयोग ना आने वाले पोल, ट्रैफिक सिंग्नल पोस्ट, होर्डिंग, ट्रैफिक बुथ, जर्जर यात्री शेड, सुधा डेयरी शेड, सूखे पेड़, साईकिल स्टैंड, टेंपो स्टैंड समेत ऐसी हर एक चीज को हटाने का निर्णय लिया गया, जो अब इस्तेमाल में नहीं हैं। इनसे बेवजह सड़क में स्पेश की कमी हो रही है।
15 दिनों के अंदर इन सभी को हटाने का आदेश दिया गया है। ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए 6 जोन पर दलों का गठन कर 15 दिनों में इस कारम को संपन्न करने का आदेश दिया है। बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रवीण प्रकाश, जेबीबीएनएक के सहायक विद्युत अभियंता, नगर निगम के सिटी मैनेजर, अभियान मैनेजर, समेत यातायात थाना कोतवाली, लालुपर, जगरनाथपुर, सुखदेव नगर, डोरंडा एवं संबंधित सभी अधिकारी मौजूद थे।