L19/DESK : पूरे विश्व मे आज यानी 7 अप्रैल 2023 को गुड फ्राइडे, ब्लैक डे के रूप मे मनाया जा रहा है। ईसाई धर्म के अनुसार आज ही के दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था।ईसाई धर्म का यह खास पर्व होता है, इसलिए इसे बलिदान के दिवस रूप मे मनाया जाता है। आमतौर पर विश्व मे सभी धर्म बड़े धधूमधाम और खुशियों के साथ मनाया जाता है। लेकिन गुड फ्राइडे एक ऐसा पर्व है जिसे प्रभु यीशु के बलिदान दिवस के रूप मे मान्य जाता है इसलिए इस दिन को पूरे विश्व मे ब्लैक डे के रूप मे मनाया जाता है और ईसाई समुदाय आज के दिन को शोक दिवस के रूप मे मनाते हैं। गुड फ्राइडे के दो दिन बाद रविवार को पुनः प्रभु यीशु मसीह इस धरती पर जीवित हुये और चालीस दिनों तक इस धरती पर रहे ।
आखिर क्यूँ मनाया जाता है गुड फ्राइडे ?
ईसाई धर्म के अनुसार 2022 साल पहले इस धरती पर ईश्वर के अवतार के रूप ईसा मसीह का जन्म हुआ था॰ईसा मसीह ने करीब 33 वर्षों तक इस धरती मे ईश्वर के अवतार के रूप मे रहे और दीन-दुखियों की सेवा की। अंत मे मानव जाति के पापों के छुटकारा के लिए प्रभु यीशु मसीह को आज ही के दिन रोम के धार्मिक कट्टरपंथियों ने शासक से शिकायत पर शुक्रवार को सूली पर चढ़ाया गया था ,यही कारण है कि आज के दिन को ईसाई समुदाय पूरे विश्व मे शोक दिवस के रूप मे मानते हैं और प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को याद करके मनन करते है और सच्चाई की राह पर चलने का निर्णय लेते हैं। आज के दिन चर्च मे घंटी न बजाकर लकड़ी के खटखते बजाए जाते हैं और क्रॉस चुनकर प्रभु यीशु मसीह को स्मरण किया जाता है।
मानव जाति के पापों की छुटकारा के लिए प्रभु यीशु मसीह ने दिया बलिदान
आज ही के दिन निर्दोष होते हुये भी प्रभु यीशु मसीह क्रूस पर चढ़े थे और जब सूली पर अंतिम साँसे निकलने वाली थी तब उन्होने एक ही स्वर कहा था “हे पिता इन्हे छमा करना, क्यूंकी ये नही जानते की ये क्या कर रहे हैं।और इस तरह प्रभु यीशु ने अपना प्राण त्याग दिया था। जब यीशु का प्राण निकल रहा था तब पृथ्वी डोल उठी थी, चट्टानें खिसकने लगी थी और समुद्र से लहरें के रूप मे पनि ऊपर उठने लगी थी,कब्रों पर स्थित बहुत सी पवित्र शव जीवित हो उठी थी। प्रभु यीशु ने शुक्रवार के ही दिन को अपने बलिदान के लिए चुना ताकि सारी मानव जाति मे सत्य ,प्रेम, अहिंसा, बलिदान, त्याग की ज्योति जल सके। यही कारण है कि इस शुक्रवार दिन को ईसाई समुदाय मे बहुत ही ज्यादा पवित्र माना जाता है।
आखिर कैसे मनाया जाता है गुड फ्राइडे ?
आज के दिन लोग उपवास रखते हैं और गिरजाघरों मे घंटी की जगह खटखते बजाए जाते हैं।, साथ हीगिरजाघरों मे रात को विशेष प्रार्थना की जाती है और चर्च मे स्थित लकड़ी के क्रॉस को चूमकर यीशु मसीह के बलिदान को याद किया जाता है।इसके दो दिन बाद यानी रविवार को ईस्टर सनडे मनाया जाता है,क्यूंकि गुड फ्राइडे के दो दिन बाद रविवार को प्रभु यीशु मसीह पुनः इस धरती पर जीवित हुये थे।इस दिन ईसाई समुदाय के लोग खुशियाँ मनाते हुये खाते पीते और आनंद मनाते है।