L19/BOKARO : शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के घर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे और घरवालों से मिलकर इस दुख की घड़ी में सांत्वना देकर ढांढस बंधा रहे हैं। रांची से शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो का शव अब उनके पैतृक आवास कुछ ही देर में पहुंच जाएगी जहां लोग उनका अंतिम दर्शन कर पाएंगे। मुख्यमंत्री उनके पैतृक गांव हेलीकॉप्टर से पहुंचे जहां गांव के ही नजदीक हेलीपैड बनाया गया है और वहां अभी-अभी सीधा है शिक्षा मंत्री जगन्नाथ के घर पहुंचे।