L19 DESK : 2000 के नोट को बदलने की आज अंतिम तिथि है। अगर अपने आज अपने नोट नही बदले तो बेकार हो जाएँगे आपके 2000 रूपये। केंद्र सरकार की ओर से तय समय सीमा शनिवार को यानि आज पूरी हो रही है। शुक्रवार को बैंकों में कई ग्राहक रुपये जमा करने के लिए पहुंचे। उन्होंने दो हजार रुपये के नोट भी जमा किए। भारतीय स्टेट बैंक में 18 से 20 लाख मूल्य के दो हजार रुपये के नोट जमा किए गए। बता दे की मई में सरकार ने दो हजार रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी। इन नोटों को बैंकों में जमा करने व बदलवाने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया था।
हालांकि इस निर्देश के बाद 15 ही दिनों में अधिकांश लोगों ने अपने नोट को बदल लिया था। अक्सर देखने को मिलता रहा है कि पैन को आधार से लिंक करना हो या फिर डीमैट के साथ नॉमिनी का नाम जोड़ना, फाइनेंस से जुड़े इस तरह का कामों की डेडलाइन को आखिरी समय में बढ़ाकर लोगों को राहत दी जाती रही है। ऐसे में इस बात की उम्मीद भी जताई जा रही है कि भारतीय रिजर्व बैंक 2000 रुपये के नोटों की वापसी की समयसीमा से जुड़ा कोई बड़ा अपडेट जारी कर सकता है।