L19/Ranchi : निलंबित आईएएस पूजा सिंघल और कारोबारी विष्णु अग्रवाल को जल्द ही रिम्स से बिरसा मुंडा कारागार भेजा जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, पूजा सिंघल का मेडिकल बोर्ड मंगलवार को कराया गया, जिसमें डॉक्टरों ने उन्हें स्वस्थ पाया। वही एक से दो दिन में विष्णु अग्रवाल का मेडिकल बोर्ड होगा। इसमें उनके स्वास्थ्य का रिव्यू किया जायेगा। विष्णु अग्रवाल की मेडिकल रिव्यू से पहले सर्जरी विभाग के डॉक्टरों की सलाह पर कुछ जरूरी जांच भी करायी जा सकती है। इसके बाद बोर्ड की बैठक होगी। इसमें सबकुछ ठीक होने पर उन्हें भी रिम्स से छुट्टी दे दी जाएगी।
बता दे कि ईडी की ओर से पूजा सिंघल की हेल्थ रिपोर्ट मांगी गयी थी। रिम्स ने जांच कर रिपोर्ट इडी को सौंप दी है। सूत्रों ने बताया कि विष्णु अग्रवाल के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी भी ईडी ने मांगी है। इसलिए प्रबंधन उनका बोर्ड गठित करने की तैयारी कर रहा है।