गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से भारी मात्रा में मोबाइल एवं सिम कार्ड बरामद
L19/DESK : साइबर अपराध पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शिकारीपाड़ा पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी वकार हुसैन ने स्वयं के बयान पर 9 साइबर अपराधियों के विरुद्ध फर्जी सिम के माध्यम से अपने आप को बैंक एवं अन्य संस्था का कर्मचारी बताकर ग्राहकों को फोन कर क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड एवं केवाईसी करने के नाम पर ठगी कर उनके खाते से पैसा उड़ाने के आरोप में नामजद अभियुक्त बनाते हुए शिकारीपाड़ा थाना कांड संख्या 101/ 2023 दिनांक 10 अक्टूबर 2023 दर्ज करते हुए छह अभियुक्तों को जेल भेज दिया।
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी वकार हुसैन के अनुसार कुणाल किशोर उर्फ संदीप कुमार,हिमांशु कुमार मंडल,सचिन मंडल उर्फ कपिल देव मंडल,मिथुन कुमार मंडल उर्फ मिथुन मंडल,सुमन कुमार उर्फ सुमन मंडल,राकेश रंजन उर्फ काजल एवं रिशु कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है|सभी छह अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में मोबाइल एवं सिम कार्ड बरामद किया गया है|इनकी गिरफ्तारी दुमका रामपुरहाट रोड के रामगढ़ गांव के निकट से की गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार के आदेशानुसार छापेमारी दल का गठन किया गया था| जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नूर मुस्तफा,पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी वकार हुसैन, पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार,अवर निरीक्षक अंजनी कुमार, साइबर सेल प्रभारी श्यामल मंडल, दुमका आरक्षी अमित कुमार एवं तकनीकी शाखा दुमका के अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।