L19/Sahibganj : राज्य के सुदूर वर्ती जिला साहेबगंज में संथाल परगना के अधिक से अधिक खिलाड़ियों को शामिल होने की संभावना है। पर्यटन ,कला संस्कृति, खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड के अधिनस्थ झारखंड खेल प्राधिकरण , रांची द्वारा नव सृजित स्वीकृत सेंटर फॉर एक्सेलेंस एथलेटिक्स (एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र) हेतु बालक एव बालिका आयु वर्ग 16 से 22 वर्ष तक के सुयोग्य खिलाड़ियों के लिए दो दिवसीय चयन प्रातः 9:00 बजे से सिदो कान्हु स्टेडियम, साहेबगंज में आयोजित किया जाएगा। अंतिम रूप से चयनित 32 बालक एवं 32 बालिका,खिलाड़ियों को रांची में राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के साथ उच्च स्तरीय अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराया जाएगा।