L19 DESK : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अश्लील वीडियो वायरल होने के मामले पर सरयू राय ने ट्वीटर पर तंज कसा है। सभी जानते हैं की बन्ना गुप्ता के सरयू राय प्रमुख राजनैतिक प्रतिद्वंदी है। सरयू राय ने दो इस मामले में दो ट्वीट किया है।
पहले ट्वीट में वह कहते है कि यह तो बस एक झांकी है, पूरा पिक्चर बाक़ी है. इस एक एपिसोड के बाद क़तार में कई खंड एपिसोड संभावित हो सकते हैं।