L19 DESK : भारतीय रिजर्व बैंक ने चार बैंकों पर भारी जुर्मांना लगाया है। जिनमे बारामती सहकारी बैंक, बेचराजी नागरिक सहकारी बैंक, वाघोडिया शहरी सहकारी बैंक और वीरमगाम मर्केंटाइल सहकारी बैंक शामिल हैं। यह जुर्माना बैंकों के द्वारा नियम की अनदेखी करने को लेकर लगायी गयी है। आरबिआई ने अपने जारी आदेश में कहा कि जांच के दौरान पाया गया कि इन बैंकों ने दिशानिर्देश का पालन नहीं किया। इसी कारण से इन पर जुर्माना लगाया गया है। दिशानिर्देश का पालन नहीं करने के अलग-अलग मामलों को लेकर चारों बैंकों पर जुर्माना लगाया है। अगर नियमों का पालन नहीं करते हैं तो जुर्माना और प्रतिबंध दोनों लगाया जा सकता है। आरबिआई ने बारामती सहकारी बैंक और बेचराजी नागरिक सहकारी बैंक पर दो-दो लाख रुपये एवं वाघोडिया शहरी सहकारी बैंक और वीरमगाम मर्केंटाइल सहकारी बैंक पर पांच-पांच लाख रुपये का जुर्मान लगाया गया है। बता दे की बैंक के ग्राहकों को पर इसका कोई असर नहीं होगा। जुर्माना की राशि का भुगतान बैंक को अपने पास से करना होता है। इसमें खाता खुलवाने वाले को इससे पर कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है।