L19 DESK : बजट सत्र के दौरान सदन में चर्चा करते हुए विधायक सरयू राय ने स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर-पोस्टिंग में नियमावली की अनदेखी करने का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि कार्यपालिका नियमावली की अनदेखी करते हुए स्थानांतरण में काफी अनियमितता बरती गयी । उन्होंने सदन में बताया कि कार्यपालिका नियमावली की धारा तीन और चार का उल्लंघन किया गया है। इसका जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि ट्रांसफर-पोस्टिंग में किसी तरह की कोई अनियमितता नहीं की गयी है। स्वास्थ्य विभाग ऐसा विभाग है।
जहां परिस्थिति के अनुसार निर्णय लेना होता है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज जो सवाल सरयू राय हमसे कर रहे हैं, उन्होंने भी बतौर खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री रहते नियमावली का उल्लंघन किया है। उनके विभाग के पेपर हमारे पास हैं।
मुख्यमंत्री के सामने सरयू राय ने दी चुनौती
स्वास्थ्य मंत्री के जवाब पर सरयू राय ने कहा कि मंत्री जी की समझ ही कुछ और है। ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए स्थापना समिति बनायी जाती है।
उसका मार्गदर्शक सिद्धांत होता है। इन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। और तो और मुख्यमंत्री का भी अनुमोदन नहीं लिया गया। यहां सदन में जवाब दे दिया गया कि अनुमोदन लिया गया है। सरयू राय ने कहा कि सदन में मुख्यमंत्री भी बैठे हैं वह चुनौती देते हैं कि अगर मुख्यमंत्री का अनुमोदन हो गया है तो बताएं।