L19/Sahibganj : राजमहल नगर पंचायत का मामला सामने आया है जिसमें दो दिनों से अवैध तरीक़े से गाड़ी पार्किंग के लिए पैसे की वसूली नगर पंचायत क्षेत्र के सूर्यदेव घाट में किया जा रहा था। जानकारी के अनुसार उस घाट में किसी भी प्रकार का पार्किंग की वसूली का आदेश नहीं है, इसके बावजूद अवैध तरीके से लगातार दो दिनों तक पार्किंग का पैसा आम लोगों से वसूला जा रहा था।
इसी दौरान कुछ लोगों को इसकी जानकारी मिली जिसके बाद मामला बढ़ने पर पार्किंग के लिए पैसे वसूल करने वाले लड़के ने बताया कि उसे महाजन टोली के एक निवासी ने यह कहा है कि पैसे का उठाव करने के लिए उसे नगर पंचायत से आदेश मिला है जानकारी के अनुसार पैसा वसूल करने वाला लड़का का एक छोटी सी दुकान सूर्यदेव घाट में चलाता है।
जिस व्यक्ति ने उसे यह आदेश दिया है वो किसी अन्य टेंडर के तहत नगर पंचायत में पार्किंग का पैसा उठाता है पर सूर्यदेव घाट के लिए वह अधिकृत नहीं है।