L19 DESK : केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री एवं कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। विधानसभा में उन्होंने जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा की जगरनाथ जी का असमय जाना अत्यंत पीड़ादायक और झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है।
अन्नपूर्णा देवी ने कहा, जगरनाथ जी के साथ झारखंड विधानसभा के सदस्य के तौर पर लम्बे अरसे तक साथ काम करने का अवसर मिला था। जनहित के कई मुद्दों पर हमने साथ-साथ संघर्ष किया था। हाल के दिनों में राज्य के शैक्षणिक विकास के लिए उनके साथ कई बार लंबी चर्चा हुई विचार- विमर्श हुआ । झारखंड में शिक्षा व्यवस्था कैसे बेहतर हो, कैसे स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़े, केंद्रीय विद्यालय को लेकर भी हमारे बीच रणनीति बन रही थी। स्कूल में बच्चे ज्यादा से ज्यादा आ सकें, इस पर भी उन्होंने अपनी चिंता साझा की थी। हम साथ मिलकर बेहतर काम कर रहे थे और कई योजनाओं पर अभी काम बचा था।
साथ मिलकर बनी थी बेहतर शिक्षा की रणनीति
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए कई बार उन्होंने अपनी बात रखी थी। हमने साथ मिलकर काम करने की योजना बनाई थी और मैंने उनके पक्ष को ध्यान से सुना था।
अब वो हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके सपने, शिक्षा को लेकर उनका रास्ता और कई समस्याओं का हल उन्होंने दिया है। हम उनके उद्देश्य उनके सपने का पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। झारखंड में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए सरकार प्रयास कर रही है। जगरनाथ जी के साथ मिलकर बनी कई योजनाएं जल्द ही धरातल पर होंगी ताकि जगरनाथ जी उनके पूरे होते सपने के साथ हमेशा सभी के दिलों में जिंदा रहें।