L19 DESK : राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से मिली 2 साल कि सजा को लेकर देश के साथ साथ झारखंड की राजनीति भी गर्मा गयी है। बजट सत्र के आखिरी दिन सदन में कांग्रेसियों ने झारखंड विधानसभा में हंगामा कर सदन की कार्रवाही को विलंबित किया। प्रदीप यादव ने इसे भाजपा के इशारे पर चलने वाला खेल बताया ।
कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा की हम कोर्ट के निर्णय पर टिप्पणी नही करेंगे, मगर ये लोकतंत्र की हत्या करवाई गई है। आगे कहा कि राहुल गांधी से बीजेपी डर गई है। सदन में राहुल गांधी को बोलने नही दिया जाता है। ये सब बीजेपी के इशारे परकिया गया है। आलमगीर आलम ने कहा कि राहुल गांधी को लेकर कांग्रेस सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी।
जामताड़ा विधायक ने कहा कि इस फैसले को हमलोग नहीं मानेंगे। निश्चित तौर पर देश में अब आग लगेगी। देश भर से कांग्रेसी सड़क पर उतरेंगे और आंदोलन करेंगे। बीजेपी अपने खिलाफ बोलने वाले से डर गयी है और उनका यही मकसद है कि जो भी उनके खिलाफ आवाज उठाए उसकी आवाज दबा दी जाए। लेकिन हम इससे डरने वाले नहीं हैं । हमने सदन का बहिरूकार कर दिया है। भारत जोड़ो यात्रा को देख राहुल की लोकप्रियता को देख भाजपा डर गयी है। राहुल गांधी ही भारत के भावी प्रधानमंत्री है। इससे ही बीजेपी डर गयी है। आगे इरफान ने कहा कि दो साल से अधिक सजा पर सदस्यता जाने का नियम ठीक नहीं हम इसपर पुनर्विचार की मांग करते है। राहुल गाँधी के लिए देश की जनता सड़को पर उतरेगी।
धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि कोर्ट के फ़ैसले पर हम कुछ नहीं कहेंगे। लेकिन सरकार जिस तरह काम कर रही है इससे साज़िश की बू आ रही है। आगे प्रदीप बाल मुचू ने कहा कि यह असर राहुल गांधी इंग्लैंड में दिए गये भाषण का असर है। राहुल गांधी विपक्ष के बड़े नेता है विपक्ष का आरोप लगाना। इस तरह तो लोकतंत्र ही ख़त्म हो जाएगा। हमलोग चुप नहीं रह सकते है,हम लोग लड़ेंगे।
कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव महगामा विधायक दीपिका पांडेय ने राहुल गांधी को मिली सजा पर कहा आज के दिन ही भगत सिंह का शहादत दिवस है आज के दिन ही राहुल गांधी के साथ ऐसा हुआ है हम डरने वाले नहीं है पीएम मोदी ओर बीजेपी राहुल गांधी से डर गई है।