L19 DESK : पीएम नरेंद्र मोदी ने सीबीआई के 60 साल पूरे होने पर डायमंड जुबली समारोह के मौके पर अहम टिप्पणी की है। प्रधानमंत्री ने सीबीआई के कार्यक्रम में कहा कि सीबीआई को कहीं पर भी रुकने की ज़रूरत नहीं है। मैं जानता हूं आप जिनके खिलाफ ऐक्शन ले रहे हैं वे बेहद ताकतवर लोग हैं। बरसों तक वे सरकार और सिस्टम का हिस्सा रहे हैं। आज भी वे कई जगह किसी राज्य में सत्ता का हिस्सा हैं लेकिन आपको अपने काम पर फोकस रखना है कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए।
जनता को सीबीआई पर भरोसा है, उसने अपने कार्यकाल में लोगों को भ्रष्टाचार से निपटने की एक उम्मीद दी है। सीबीआई ने अपने काम से आम लोगों को एक उम्मीद और ताकत दी है। सीबीआई पर लोगों का इस कदर भरोसा है कि उससे जांच की मांग को लेकर आंदोलन करते हैं। न्याय के एक ब्रांड के तौर पर सीबीआई ने खुद को स्थापित किया है। सीबीआई जैसे पेशेवर और काबिल संस्थानों के बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में बैंक फ्रॉड से लेकर अन्य तमाम मामले हुए हैं। हमने उन पर लगाम कसी है और बड़ी रकम लेकर भागने वालों की संपत्ति को जब्त किया गया है। सीबीआई के पास जिम्मेदारी है कि वह देश को भ्रष्टाचार मुक्त बना दे।
पीएम मोदी ने कहा कि पहले योजनाओं में लूट होती थी, जिसे हमने रोका है। लोग बैंकों से लूटकर भाग गए, उन लोगों की संपत्ति जब्त की है। आम लोग ना तो किसी के साथ गलत करना चाहते हैं और ना झेलना चाहते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सीबीआई को यह लक्ष्य तय करने चाहिए कि आप अगले 15 साल में क्या करेंगे और 2047 तक के लिए आपका क्या प्लान होगा।