L19 DESK : आज कल बाइक स्टंट, डेंजरस सेल्फी युवाओं और नाबालिगों के लिए क्रेज बन गया है। इसी क्रेज के चक्कर में कईयों की जान तक जा रही है। वैसे भी झारखंड में यह आम हो गया है। राज्य के पाकुड़ में बंद पड़े खदान में सेल्फी ले रहे दो नाबालिगों की जान अत्यधिक पानी में डुबने से हो गयी। सेल्फी लेने के दौरान रान दो नाबालिग पानी में गिर गए और मौत की गहरी नींद में शमा गये। जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के पश्चिम बंगाल अंतरराज्य सीमा अंतर्गत दमदमा गांव की यह घटना है। गांव के पास का है जहां बंद पड़े खदान के समक्ष सेल्फी ले रहे दो नाबालिग खदान में जमा गहरे पानी में गिर गए और डूब गये। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है।
घटना के बाद पश्चिम बंगाल के कनकपुर तथा महेशपुर थाना क्षेत्र के दमदमा गांव के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद देर रात दोनों नाबालिग का शव खोजकर बाहर निकाला। नाबालिगों में से एक की पहचान पश्चिम बंगाल के मुरारोई थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव वहीं दूसरे की पहचान नलहट्टी गांव के रहनेवाले के रूप की गई है। परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों नाबालिग के शव को अपने-अपने घर ले गये। दोनों मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।