L19 DESK : रिलायंस जिओ के पेट्रोल पंप में पेट्रोल की कीमतें घटा दी गयी हैं। पहले इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनियों के पेट्रोल की कीमतों से चार रुपये अधिक थी रिलायंस के पेट्रोल की कीमतें। अब कंपनी प्रबंधन की तरफ से रिलायंस के पंपों में मिलनेवाले पेट्रोल की कीमत 99.84 रुपये कर दिया गया है, जबकि अन्य कंपनियों के पेट्रोल की कीमतें 99.94 रुपये या इससे अधिक हैं। रिलायंस के पेट्रोल की कीमतें अब अन्य कंपनियों में मिलनेवाले पेट्रोल की तुलना में 10 पैसे कम हो गयी हैं। वैसे इसका अधिक प्रचार-प्रसार अब तक नहीं हो पाया है। राजधानी रांची के बिरसा चौक और एनएच-75 में रिलायंस का पेट्रोल पंप है। वैसे भी कंपनी के डीजल में अधिक माइलेज देने का दावा किया जाता है।