L19/RANCHI : बरियातू के हाउसिंग कॉलोनी में रविवार की दोपहर झाड़ू-पोछा को लेकर विवाद में दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए। आरोपियों ने रामजी राम का लाठी से सिर फोड़ दिया। घायल को लेकर परिजन उन्हें आनन-फानन में रिम्स अस्पताल ले गए। इस दौरान आरोपियों ने उनके घर को आग लगाकर जला दिया। घटना में टीवी, फ्रिज समेत अन्य सामान जल कर राख हो गए।
इस मामले में पीड़िता आशा देवी ने कुसुम देवी, मनोज कुमार, मीष कुमार, जूही समेत अन्य के खिलाफ बरियातू थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने आरोपियों के घर पर छापेमारी भी की, लेकिन सभी फरार थे। पीड़िता आशा देवी ने पुलिस को बताया कि वह रविवार को घर के बाहर झाड़ू-पोछा लगा रही थी। इसी बीच पड़ोसी कुसुम देवी भी अपने घर का कचड़ा उनके बरामदे में लाकर रख दिया। इस बात को लेकर दोनों में विवाद होने लगा। साथ ही परिवार वाले भी आपस में उलझ गए।
आशा देवी के घर में आग लगने से रखे सारे सामान जलकर राख हो गए। आग लगने की वजह से पलंग, चेयर, फ्रिज, टीबी, दस हजार नगदी के अलावा अन्य चीजें पूरी तरह से जल गई हैं। महिला ने बताया कि कई दिनों से पड़ोसी के साथ उनका विवाद था और आए दिन मारपीट होते रहती थी। लेकिन कभी भी इसका आभास न था कि इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया जाएगा। आशा देवी ने अपने पड़ोसियों को साजिशकर्ता बताते हुए उनके खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई है।